×

सेना डाक सेवा कोर वाक्य

उच्चारण: [ saa daak saa kor ]
"सेना डाक सेवा कोर" अंग्रेज़ी में  

उदाहरण वाक्य

  1. सेना डाक सेवा कोर का कोरगीत भी बहुत सुंदर है।
  2. भारत सरकार ने 1 मार्च 1972 को सेना डाक सेवा कोर (एपीएस) नाम से इस संगठन को स्वतंत्र दर्जा प्रदान किया.
  3. 1 मार्च 1972 से सेना डाक सेवा कोर के रूप में इसे मान्यता मिली. अपनी सैनिक भूमिका के मुताबिक सेना डाक घर पूरी तरह मोबाइल और सभी साधनो से लैस हैं.
  4. तमाम जंगों मे इन्होने जो शौर्य और बहादुरी दिखायी, उसी के चलते इस कोर के जवानों को वीर चक्र तथा शौर्य चक्र से लेकर तमाम सम्मान हासिल हुए.आज सेना डाक सेवा कोर के जवान अन्य नियमित सैन्य टुकडियों जैसी ही हैसियत रखते हैं.भारतीय सेना 1778 के पहले तक अपनी डाक व्यवस्था हरकारों के मार्फत ही संचालित करती थी.1778 मे सेना प्रमुख को अपने हरकारों को नियुक्त करने का अधिकार मिला.
  5. भारतीय जवानों की तैनाती सरहद पर हो या देश-विदेश के किसी भी कोने में हो, उनके पास अधिकतम तेजी से डाक सेवा सुलभ कराने का काम भारतीय सेना डाक सेवा कर रही है.भारतीय सेना डाक सेवा कोर की सेवाऐं भले ही तमाम कारणों से सीमित प्रचार पा सकी हों,पर वास्तविकता यह है िक यह दुनिया की सबसे तेज और समर्पित डाक सेवा का संचालन क रती है.सेना के बेस डाक घर पूरे साल चौबीसों घंटे काम करते हैं और सैनिको की सभी डाक जरूरतों को पूरा करते हैं.
  6. कोर के भीतर से कर्नल कमांडेंट के नियुक्ति की नीति 1991 में बदल दी गयी और सेना मुख्यालय ने यह फैसला लिया िक क्वार्टर मास्टर जनरल ही सेना डाक सेवा कोर का कर्नल कमांडेट होगा।इसके तहत ले. जनरल शेर अमीर सिंह 1 अक्तूबर 1991 को कोर के कर्नल कमांडेंट बने.सेना डाक सेवा कोर का निदेशक क्वार्टर मास्टर जनरल के अधीन सेना तथा वायुसेना अध्यक्ष का डाक मामलों के सलाहकार की भूमिका में भी होता है.कमांड और कोर मुख्यालयों पर उसके प्रतिनिधि अपने-अपने दायरे में इसी प्रकार की भूमिका निभाते हैं.
अधिक:   आगे


के आस-पास के शब्द

  1. सेना के आगे रखे हुए सैनिक
  2. सेना के टैंक
  3. सेना चिकित्सा कोर
  4. सेना चित्र प्रभाग
  5. सेना डाक सेवा
  6. सेना त्याग
  7. सेना त्यागी
  8. सेना दिवस
  9. सेना न्यायालय
  10. सेना पदक
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.